मित्रो !
मेरे विचार से -
हमारे शरीर के अंदर और शरीर
के बाहर इस अनंत
विस्तार वाले ब्रह्मांड में और उसके परे स्थित शून्य, जड़ या चेतन और उनके कारणों तथा इनमें या इनसे उत्पन्न होने या कराये जा सकने
वाले जड़ या
चेतन अथवा भौतिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक, मानसिक या भावनात्मक परिवर्तन, विचार एवं अनुभूतियाँ और उनके परिणामों में से किसी के
विषय में अथवा उनको
लेकर घटित हो रही या घटित कराई जा सकने वाली घटनाओं तथा क्रियाओं और उनके कारणों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी ज्ञान
है।
Knowledge, Wisdom