Sunday, July 18, 2010

MARRIED LIFE NEEDS ADJUSTMENTS

जीवन साथी का चयन करते समय आप अपने होने वाले जीवन साथी से साथ -साथ चलने का वादा करते हैं। व्यवहारिक सत्य यह है की आपका जीवन साथी अगर कुछ धीमी गति से चलता है और आप तेज गति से चलते हैं या फिर इसके विपरीत सत्य है तब आप दोनों तब तक साथ नहीं चल सकते जब तक तेज चलने वाला अपनी गति कुछ कम नहीं करता और धीमी गति से चलने वाला अपनी गति कुछ तेज नहीं करता । सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आपसी ताल - मेल और सामंजस्य आवश्यक हैं।

No comments: