मित्रो !
यदि मानव जीवन का लक्ष्य इस नश्वर शरीर का अच्छी तरह भरण-पोषण और देखभाल करने तथा संतति को आगे बढ़ाने तक ही सीमित है तब इससे बड़ा उद्देश्य तो पशु जीवन का है जो इन कार्यों के अतिरिक्त मनुष्य को उसके उपयोग और उपभोग की अनेक वस्तुएं देकर मनुष्य को उपकृत करते हैं।
दुधारू पशुओं से दूध मिलता है, मांसाहारियों को भोजन मिलता है, अनेक पशु सबारी करने, बोझा ढोने और कृषि के काम में आते हैं, पशुओं के चमड़े से बनी अनेक वस्तुएं गारमेंट्स, जूते, बेल्ट, पर्स, थैले, आसन, आदि मिलतीं हैं, खालें कॉन्टेनर के रूप में भी प्रयोग की जातीं हैं, जिलेटिन, ग्लू, चर्बी मिलते हैं, सींग, दांत, हड्डियों के खिलौने बनते हैं। गाय के मूत्र और गोबर से अनेक रोंगो की दवाइयां बनतीं हैं। पालतू पशुओं का गोबर गाँव में ईंधन के रूप में या ईंधन गैस बनाने में प्रयोग होता है। अनेक जंगली जानबर मनोरंजन के लिए प्रयोग किये जाते हैं। आर्गेनिक अनेक जानबरों की खालें सजावट के लिए प्रयोग की जातीं है।खाद मिलती है। कुछ जानबरों का खून भी प्रयोग में आता है। दवाइयों के अनुसंधान में अनेक दवाइयों के टेस्ट कुछ जानबरों पर किये जाते हैं। अनेक दवाइयां भी बनतीं है। जानबर, पशु-पक्षी, कीड़े मकोड़े पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस प्रकार पशु जीवित रहते और जीवन समाप्त होने के बाद भी मनुष्य पर उपकार करते हैं किन्तु एक मनुष्य है जिसकी खाल किसी काम नहीं आती है।
If goal of human life is limited to caring and
feeding this mortal body nicely and to give birth to new generations then
object of life of animals, who apart from discharging all these functions also
oblige human beings by giving so many things for their use and consumption, is
bigger than the object of human life.
We get milk from milch cattle, carnivores get their
food, many animals are used for riding and carrying load and many are used for
agricultural work, we get garments, foot-wears, belts, wallets, bags, etc. made
of animal skins, skins are also used as water containers, we get glue, gelatin
and fat, we get toys made of horns, teeth and bones, medicines for many
diseases are prepared from cow urine and cow dung, villagers use dung of pet
animals as fuel, dung is also used for preparing fuel gas. Many wild animals
are used for entertainment, skins of many animals are used for decoration, we
get organic fertilizer, blood of some animals is also used, tests of so many
medicines are done on animals. Animals and birds as also insects and worms play
important role in maintaining ecology balance. We also get numerous other
benefits from animals, birds and other creatures.
Animals oblige men while living and after their death too but it is the
man whose skin is of no use.
No comments:
Post a Comment