Saturday, April 29, 2017

बच्चों को डांटने का हक़

मित्रो!
     अपने पुत्र या पुत्री को डांटने - डपटने (scolding) से  पहले माँ - बाप को यह समझना चाहिए कि जो माँ-बाप अपने बच्चों को प्यार नहीं करते उनकी डॉंट का बच्चों पर कोई असर नहीं पड़ता। ऐसे बच्चों के अंदर विरोध  या प्रतिकार की भावना जन्म ले लेती है।

            जो माँ-बाप बच्चों को प्यार करते हुए बच्चों के साथ आत्मीय सम्बन्ध बना लेते हैं उनकी हलकी डांट का भी बच्चों के मन मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव होता है और वह माँ-बाप की अपेक्षाओं के विपरीत कुछ भी करने से डरते हैं।


No comments: