Saturday, June 30, 2018

उपहार देते समय करें विचार WHILE GIVING GIFT TO SOMEONE


मित्रो!
      यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा किसी व्यक्ति को उपहार में दी गयी वस्तु का प्रयोग वह स्वयं करे तब आप किसी ऐसे व्यक्ति, जो उसे उपहार में दी जाने वाली किसी वस्तु के उपयोग करने या उसके रख-रखाव में आने वाला व्यय वहन नहीं कर सकता, को  ऐसी वस्तु उपहार में न दें। उदहारण के लिए जिस व्यक्ति की सूट की सिलाई में आने वाले व्यय को वहन करने की क्षमता नहीं है उसे उपहार में सूट का कपड़ा न दें।


No comments: