Saturday, October 20, 2018

HOW TO WIN OVER WORRY


चिंता : WORRY


मित्रो !
कहते हैं:
1. चिंता चिता समान है।
2. जीते को चिंता खाती है, मुर्दे को चिता जलाती है।
It is said:
1. Worry is similar to pyre;
2. Worry eats the living being and pyre burns the dead.
प्रश्न यह है : Question is:
चिंताओं से छुटकारा कैसे पाएं : How to get rid of worries?
मेरा मानना है कि चिंताओं पर केवल चिंतन से विजय पायी जा सकती है।
I believe that worry can only be won over  by contemplation.
इससे पहले कि चिंता आपको खाये, आप चिंता को मार डालो।
Before, the worry kills you, you kill the worry.



Monday, October 8, 2018

दुःख और क्रोध से छुटकारा : Relief From Anger and Pains


मित्रो !
यदि हम किसी परिणाम के आने से पूर्व ही परिणाम की समस्त सम्भावनाओं पर विचार करते हुए सभी प्रकार के परिणामों को स्वीकार करने के लिए अपने को मानसिक रूप से तैयार कर लें तब हम अनेक क्षेत्रों में दुःख और क्रोध से छुटकारा पा सकते हैं।