Wednesday, October 8, 2008

मेरा और आपका घनिष्टतम मित्र


क्या आपने कभी सोचा है कि मित्र और मित्रता शब्दों का हमारे जीवन में क्या अर्थ है ? आपके प्रति धनात्मक सोच रखने वाला कोई भी व्यक्ति जो आपके निकट है, आपका मित्र होता है। मित्र वह व्यक्ति होता है जिसके साथ आप अपने कृत्यों और रहस्यों को बाँट सकते हैं। किस सीमा तक किसी मित्र के साथ आप अपने कृत्यों और रहस्यों को बाँट सकते हैं इस पर ऐसे व्यक्ति के साथ आपकी  मित्रता की घनिष्ठता निर्भर करती है । अगर आप इस दृष्टि से मित्रता का परीक्षण करें तब आप पायेंगे की आप अपने सभी मित्रों के साथ समान रूप से अपने कृत्यों और रहस्यों को उजागर नहीं कर सकते है । क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है की आपका सबसे घनिष्ट (घनिष्टतम) मित्र कौन है? मित्र एक आवश्यकता है, इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते हैं । हम मानव प्राणी इस धरा पर दैवीय और आसुरी दोनों प्रवृतियों के साथ पैदा हुए हैं । यही कारण है कि एक दयालु व्यक्ति जो किसी क्षण पर दयालुता दिखाता है, किसी अन्य क्षण पर जंगली जानवरों की तरह भी व्यवहार करता है, कोई निर्दयी व्यक्ति भी किसी क्षण पर भलाई का कार्य करने में आनंद पाता है ।
कभी हम अपराध करते हैं, किंतु उसके बाद शर्मिन्दा होते हैं । जब हम अपराध करते हैं तब दुखी होते हैं और हमारा दुःख तब तक द्रवित नहीं होता जब तक हम इसे दूसरे के साथ व्यक्त न कर लें । हम ऐसे अपराधों की भी कल्पना कर सकते हैं जिनको किन्हीं कारणों से इस धरा पर अपने किसी भी मित्र के साथ व्यक्त नहीं कर सकते हैं । जरा सोचें की अगर जिंदगी भर अपराध का बोझ लिए ग्लानि और पश्चात्ताप के साथ चलना पड़े तब जिंदगी कितनी बोझ बन जायेगी ।
अगर हम विश्लेषण करें तब हम पाते हैं कि हमारा अपराध या कृत्य कितना ही छोटा या कितना ही बड़ा या घिनौना क्यों न हो, हम उसको भगवान् के सामने स्वीकारने में कोई संकोच नहीं करते । उससे हमें कुछ भी छिपाने की आवश्यकता नहीं है शायद इसलिए की हम उससे कुछ भी छिपा पाने में समर्थ नहीं हैं। यह जानते हुए भी कि उससे कुछ भी छिपा नहीं है, हम अपने दुष्कृत्यों को उसके साथ शेयर (व्यक्त) करते हैं और उससे क्षमा याचना कर हल्कापन महसूस करते हैं । इस कारण से भगवान् हमारा सबसे घनिष्ट मित्र है । इसीलिये कहा गया है ‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव - देव’।इसलिए भगवान हमारा घनिष्टतम और निकटतम मित्र है ।
MY AND YOUR THE CLOSEST FRIEND
Have you ever thought what the words friend and friendship mean for us? Any person, who in positive manner, is close to you is your friend. Friend is a person with whom you can share your acts and secrets. Closeness with a friend depends on the degree to which you can share your secrets with your friend. If you examine your friendship with this aspect, you will find that you cannot reveal your secrets equally among all your friends. Have you ever thought who is your the closest friend? Friend is a necessity. We  cannot  deny this fact . We are human beings born with divine and devilish feature. All of us have been born with both of these features. That is why sometimes a cruel person feels pity and a noble person behaves like a wild animal. Sometimes, we commit a sin but soon after committing sin we feel ashamed of our doing. Then we are sad and our sadness does not get diluted unless we share this with others. Also we cannot share such act with anybody who is not close to us. Think over the degree of depth of sins those may be committed by a person and also think about the friend with whom you can share your all sins committed by you and about disclosure of the sins of the lowest and the highest degree with your friend. 
If we analyze friendship and our friend then we find that we do not hesitate in disclosing our all sinful acts and noble deeds before God, howsoever small or big those may be. Also He is omnipotent and omnipresent and therefore, even if we want, we cannot hide anything from Him. He is benevolent and all powerful.  He is source of infinite energy and Creator of all. By confession, we also share with Him all our sins which we cannot share with anybody else. That is why He is the closest friend of mine.

No comments: