Thursday, May 19, 2016

संयम बरतें - धरती को मानव विहीन होने से बचाएँ

मित्रो !
     अगर किसी धर्म विशेष में अधिक संख्या में बच्चे पैदा करने की बात कही गयी है तब अन्य धर्मों में भी अधिक बच्चे पैदा करने से मनाही कहाँ है। ऐसे में यदि सभी अधिक संख्या में बच्चे पैदा करने की नीति अपना लें तब सोचिये कितनी भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। प्राकृतिक संसाधन कम पड़ जाएंगे, वातावरण में प्रदूषण ही प्रदूषण होगा, धरती पर पैर रखने की भी जगह नहीं बचेगी, उत्तरजीविता (survival) के लिए लोग आपस में एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे, आपस में लड़ मरेंगे और अंत में मानव जाति का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। 
    कम बच्चे पैदा करने से तो धर्म छिनता है और ही समाज से बहिष्कार कर दिया जाता है। तब अधिक बच्चे पैदा करके कुछ लोग मुसीबत को दावत क्यों देते हैं?


No comments: