मित्रो !
मेरा मानना है कि
-
किसी भी कानून के प्राविधान जटिल तथा उनकी भाषा गूढ़ होने से, कानून की उपयोगिता बढ़ने के बजाय घट जाती है। कानून के प्राविधान स्पष्ट और उनकी भाषा सरल होनी चाहिए ताकि कानून का पालन करने और कराने वाले लोग यह आसानी से समझ सकें कि कानून क्या अपेक्षा करता है।
No comments:
Post a Comment