Friday, March 27, 2015

जीवन स्तर के सुधार की पहल

प्रिय मित्रो!
किसी व्यक्ति के द्वारा निकृष्ट श्रेणी का जीवन जिए जाने का एक कारण यह हो सकता है कि ऐसा जीवन जीने वाले को यह पता ही न हो कि वह निकृष्ट श्रेणी का जीवन जी रहा है, ऐसा जीवन जीने का दूसरा कारण यह हो सकता है कि ऐसा जीवन जीने वाले को यह ज्ञात न हो कि वह जो जीवन जी रहा है उससे बेहतर जीवन जीने का विकल्प उपलब्ध है और वह वर्तमान में जीवन जीने के तरीके से छुटकारा पाकर अच्छी श्रेणी का जीवन जी सकता है, निकृष्ट श्रेणी का जीवन जीने का तीसरा कारण यह हो सकता है कि निकृष्ट श्रेणी का जीवन जीने वाले के पास जीवन स्तर को सुधारने के लिए आवश्यक संसाधन न हों। निकृष्ट श्रेणी का जीवन जीने का चौथा और महत्वपूर्ण कारण यह हो सकता है कि ऐसा जीवन जीने वाले के अन्दर जीवन स्तर के परिवर्तन के प्रति और अच्छी श्रेणी का जीवन जीने के प्रति इच्छा शक्ति का अभाव हो।
संक्षेप में हम कह सकते हैं कि जीवन के स्तर को सुधारने के लिए ज्ञान (शिक्षा), संसाधन और इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। यदि हम चाहते हैं कि निम्न श्रेणी का जीवन जी रहे किसी व्यक्ति, वर्ग या समुदाय के लोगों का जीवन स्तर सुधरे तब हमें ऐसे व्यक्ति, वर्ग या समुदाय के लोगों के बारे में अध्ययन करके पता लगाना होगा कि उनके पास उपर्युक्त तीन चीजों में से किन चीजों का अभाव है और इसके पश्चात हमें ऐसी कमी को पूरा करना होगा।


No comments: