Saturday, September 27, 2008

ख्वाहिश

मैं आदमी हूँ इतनी सी ख्वाहिश है मेरी ,
कुछ करूँ कि आदमी से इंसान बन जाऊं मैं .
लोगों को यहाँ गिरते देखा है ,
गिर कर फिर संभलते देखा है ,
ख्वाहिश है बस इतनी मेरी ,
नज़रों में अपनी ही न गिर जाऊं मैं .
इस जहाँ में , ऐसे भी हैं नेक लोग ,
जो गिरों को उठाते हैं ,
इंसान को देवता बनाते हैं ,
बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी ,
कोई इतना ऊँचा न उठाये मुझे ,
देवता बन इंसान से दूर हो जाऊं मैं .
ए खुदा देख ली दुनिया तेरी ,
यहाँ दौलतमंदों का बोलबाला है ,
मांगता हूँ तुझसे रहमत तेरी ,
कर ऐसा गरीबों का हमदर्द बन जाऊं मैं .
इस जहाँ में बनाते हैं लोग ,
महल औ बुत सोने के , चाँदी के ,
ख्वाहिश है बस इतनी मेरी ,
जमा पूँजी नेक कर्मों की बनाऊं मैं .
कहते हैं कि आदमी के मरने पे
साथ कुछ जाता नहीं , न साथ ले जा पाता कोई ,
इतनी सी ख्वाहिश है मेरी की मरने से पहले ,
कुछ ऐसा करुँ जो साथ अपने ले जाऊं मैं ।

KHWAAHISH
Main aadmi hoon itani si khwaahish hai meri,
Kuch karun ki aadmi se insaan ban jaaoon main.
Logon ko yahan girate dekha hai,
Gir kar phir sambhalate dekha hai,
Khwaahish hai bas itani meri,
Nazaron mein apani hi na gir jaaoon main.
Is jahaan mein, eise bhi hain nek log,
Jo giron ko uthate hain,
Insaan ko devta banaate hain,
Bas itani si khwahish hai meri,
Koi itna uncha na uthaye mujhe,
Devta ban insaan se dur ho jaaoon main.
Aye Khuda dekh li duniyan teri,
Yahaan daulatmandon ka bolbala hai,
Mangata hun tujhase rahmat teri,
kar eisa garibon ka hamdard ban jaaoon main.
Is jahaan mein banaate hain log,
Mahal au boot sone ke, chandi ke,
Khwahish hai bas itani meri,
Jamaa poonji nek karmon ki banaaun main.
Kahate hain ki aadmi ke marane pe
Saath kuch jaata nahin, na saath le ja pata koi,
Itani si khwahish hai meri ki marne se pahle,
Kuch eisa karoon jo saath apane le jaaoon main।
Khwaahish = wish, aadmi = man, insaan = human, insaaniat = humanity, Giron = down trodden, Rahmat = grace, Nek = Noble, Daulatmandon = Rich persons, Bolbala= Powerfulness, Hamdard = One who shares pains of others, Boot= idols, Mahal =Palace, Jahaan = World, Jama pooji = capital, karmon = Deeds.

8 comments:

Udan Tashtari said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.


डेश बोर्ड से सेटिंग में जायें फिर सेटिंग से कमेंट में और सबसे नीचे- शो वर्ड वेरीफिकेशन में ’नहीं’ चुन लें, बस!!!

शोभा said...

मैं आदमी हूँ इतनी सी ख्वाहिश है मेरी ,
कुछ करूँ कि आदमी से इंसान बन जाऊं मैं .
लोगों को यहाँ गिरते देखा है ,
गिर कर फिर संभलते देखा है ,
ख्वाहिश है बस इतनी मेरी ,
अच्छा लिखा है आपने. चिटठा जगत में आपका स्वागत है.

Shastri JC Philip said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.

मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.

हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.

शुभाशिष !

-- शास्त्री (www.Sarathi.info)

रंजन राजन said...

हिंदी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है।
.......मैं आदमी हूँ इतनी सी ख्वाहिश है मेरी ,
कुछ करूँ कि आदमी से इंसान बन जाऊं मैं ......
आप सचमुच जिम्मेदार नागरिक हैं। अब जिम्मेदार ब्लागर भी बनने की बारी है।
जमकर लिखें और दूसरों के ब्लाग पर ताकझांक कर उन्हें भी अपनी प्रतिक्रियाओं से अवगत कराते रहें।

अभिषेक मिश्र said...

Kafi acchi kavita. Saath mein English version aur selected words ke collections anutha pryas hai.Word meanings ki kuch heading bhi de dein to behtar hoga.

प्रदीप मानोरिया said...

सुंदर रचना हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरे चिट्ठे पर कविताओं का आनंद लेने के लिए आप सादर आमंत्रण है

shama said...

Swagat hai aapkaa...achhe vicharonsahit," aadmeese insaan ban jaaun..".Kaash har aadmeekee yahee tamanna ho!

रश्मि प्रभा... said...

ek shaandaar rachna ke saath shaandaar shuruaat