Monday, July 31, 2017

इच्छाओं से कैसे निपटें : How to deal with desires

मित्रो !
     किसी कार्य को करने के लिए आवश्यक साधन, सामर्थ्य और ज्ञान के होते हुए भी, इच्छा और इच्छाशक्ति के बिना, न तो कार्य प्रारम्भ किया जा सकता है और न ही कोई अधूरा कार्य पूरा किया जा सकता है। 
       इच्छा रहित क्रियाशील जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रत्येक बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि वह उपयुक्त और अनुपयुक्त इच्छाओं में विभेद करे और तदुपरान्त उसे चाहिए कि वह उपयुक्त इच्छाओं पर अमल करे और अनुपयुक्त इच्छाओं को दफ़न कर दे। 

How to deal with desires

Friends!
     One cannot think of an active life without desires. A person should differentiate in between appropriate and inappropriate desires and thereafter, he should work on appropriate desires and should bury dead the inappropriate desires.


No comments: