Friday, January 27, 2017

ज्ञान का प्रकटीकरण


मित्रो !
सभी प्रकार के ज्ञान सभी पर प्रकट नहीं किये जा सकते। ज्ञान प्रदाता को ज्ञान के प्रकटीकरण से पूर्व ज्ञान पाने वाले की पात्रता पर विचार अवश्य करना चाहिए अन्यथा ज्ञान के दुरुपयोग अथवा प्राप्तकर्त्ता द्वारा ज्ञान के प्रयोग से उसका अहित होने की संभावना बनी रहती है।
किसी व्यक्ति के साथ गोपनीय प्रकृति की जानकारी साझा करते समय इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि जिस व्यक्ति के साथ जानकारी साझा की जा रही है वह विश्वासपात्र है अथवा नहीं। बच्चों के साथ व्यावहारिक जीवन की जानकारियां साझा करते समय उनकी आयु का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

No comments: