Sunday, May 1, 2016

मानवीय मूल्यों का व्यावसायीकरण घातक

मित्रो !

     मेरा मानना है कि व्यावसायीकरण की भावना के चलते हमारे आपसी सम्बन्धों और मानवीय रिस्तों में खटास बढ़ रही है। इससे मानवीय मूल्यों का पतन हो रहा है और लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं। 
     व्यावसायीकरण (Commercialism) के बढ़ने का परिणाम यह हो रहा है कि नैतिक मूल्यों में लगातार गिराबट आने से मनुष्य-मनुष्य के बीच दूरियां बढ़ रहीं हैं और समाज विघटन की राह पर जा रहा है।


No comments: