मित्रो !
अधिक
संतानें पैदा
करने या
जनसँख्या की
बृद्धि दर
अधिक होने
के पीछे
निम्नलिखित कारण
हो सकते
हैं :-
(अ)
अज्ञान
(ब)
अशिक्षा
(स)
आर्थिक कमजोरी
(बेरोजगारी)
(द)
असुरक्षा की
भावना।
मेरा विचार
है कि
जनसँख्या की
बृद्धि दर
पर नियंत्रण
पाने के
लिए योजनायें
इन कारणों
को ध्यान
में रख
कर बनायीं
जानीं चाहिए।
कारण और
भी हैं
जिनका उल्लेख
मैं यहां
करना उचित
नहीं समझता।
इनका उल्लेख
मैं आगे
आने वाली
किसी पोस्ट
में करूँगा।
No comments:
Post a Comment