मित्रो !
बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पर केंद्रित भगीरथ प्रयासों की आवश्यकता होती है। यदि लक्ष्य असाध्य नहीं है तब इसको प्राप्त करने का कोई न कोई कारगर तरीका अवश्य होता है। अतः साध्य लक्ष्य को पूरा करने में हमें कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए।
भगीरथ प्रयास
एक पौराणिक कथा के अनुसार भगीरथ के पूर्वज राजा सगर के साठ हज़ार पुत्र कपिल मुनि के श्राप से भस्म हो जाने के कारण अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए थे। उनके भस्म हो जाने से उस स्थान पर साठ हज़ार राख की ढेरियाँ लग गईं। गंगा स्वर्ग में थीं, उनका पृथ्वी पर लाना अत्यंत कठिन कार्य था। फिर भी राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों की शांति के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेन के लिए घोर तपस्या की और अंततः वे गंगा को स्वर्ग से पृथ्वी पर लाने में सफल सफल हुए। उनके प्रयासों को ही भगीरथ प्रयास कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment