मित्रो !
खाली वक़्त में समय-चक्र के थम जाने का भ्रम होता है, पर वास्तविकता यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, खाली बैठने से केवल वक़्त ही बर्बाद नहीं होता, व्यक्ति जल्दी बूढ़ा हो जाता है और जिन्दगी भी छोटी हो जाती है। जीवन वही जो जिया जाय।
अगर कुछ भी करने को नहीं है तब कुछ ज्ञान - ध्यान की बातें या अभ्यास ही कर लें। यह भी हमारे काम की चीजें हैं।
No comments:
Post a Comment