मित्रो !
छोटे-बड़ों, सभी को होली त्यौहार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरा अनुरोध है कि हम सब आपसी मतभेद भुलाकर जाति-पाँति, ऊँच-नीच, अमीरी-गरीबी, छोटे-बड़े, दोस्ती-दुश्मनी, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर सभी को निष्कपट भाव से गले लगायें। होली दिल से मनाएं।
मेरा मानना है कि जो लोग ऐसा नहीं कर सकते उनके लिए होली का कोई महत्व नहीं है। बच्चों को रंगों से होली खेलने का हक़ है क्योंकि उनके दिल और दिमाग में किसी के लिए भेद-भाव नहीं होता, हम परिपक्व लोगों को चाहिए कि हम दिल से होली मनाएं।
No comments:
Post a Comment