Wednesday, July 8, 2015

नेक कर्मों में योगदान

मित्रो !
        जहाँ आप किसी अन्य के द्वारा किये जा रहे किसी नेक काम में अपना योगदान कर पाने के इच्छुक होते हुए भी अपना योगदान कर पाने में अपने को असमर्थ पाते हैं वहाँ पर भी आप नेक काम और नेक काम करने वाले की प्रसंशा करके अपना योगदान कर सकते हैं।

         नेक काम और नेक काम करने वाले की प्रसंशा करने से नेक काम करने वाला व्यक्ति प्रोत्साहित होता है और उसके अन्दर नयी ऊर्जा का संचार होता है। ऐसा होने पर नेक काम करने वाले का मनोबल बढ़ता है। अच्छा कार्य करने वाले का मनोबल बढ़ाना भी एक नेक काम है।



No comments: