Peace, Co-existence, Universal Approach Towards Religion, Life, GOD, Prayer, Truth, Practical Life, etc.
Thursday, July 14, 2016
अज्ञानी कौन
मित्रो !
जो व्यक्ति करने योग्य और न करने योग्य में अन्तर को नहीं जानता
अथवा जो व्यक्ति करने योग्य और न करने योग्य में अन्तर को जानते हुए भी वह करता है
जो करने योग्य नहीं है वे दोनों व्यक्ति अज्ञानी हैं।
पहला
व्यक्ति ज्ञान के अभाव में अज्ञानी है और दूसरा व्यक्ति इस कारण अज्ञानी है कि जो
करने योग्य नहीं है वह वही किये जा रहा है। पहला अनपढ़ है तो दूसरा पढ़ा-लिखा अनपढ़
है।
No comments:
Post a Comment