Wednesday, April 8, 2015

अच्छे -बुरे का निर्धारण

जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु में खामियां ढूढ़ने के नजरिये से वस्तु का निरीक्षण या परीक्षण करता है तब उसकी नज़र वस्तु की अच्छाइयों पर नहीं जाती। ऐसे में खामियां ढूढ़ने वाले व्यक्ति को वस्तु में एक भी खामी नजर आ जाने पर वह वस्तु को ख़राब या अनुपयोगी घोषित कर देता है। इसी तरह उसी वस्तु में अच्छाइयाँ ढूंढने वाले व्यक्ति को एक भी अच्छाई नज़र आ जाने पर वह व्यक्ति उसी वस्तु को अच्छा या उपयोगी घोषित कर देता है। वस्तु का इस प्रकार किया गया मूल्यांकन उचित नहीं ठहराया जा सकता है। ऐसी स्थिति में किसी वस्तु के अच्छे या ख़राब होने का निर्धारण उस वस्तु की समस्त खूबियों और खामियों को संज्ञान में लेकर सम्पूर्ण मूल्यांकन (Overall Assessment) के आधार पर किया जाना चाहिए।


No comments: