Wednesday, April 29, 2015

प्यार की समझ होना जरूरी

मित्रो !
कभी - कभी पति-पत्नी को शिकायत होती है कि उनका जीवन साथी उन्हें प्यार नहीं करता जब कि उनके साथी का दावा होता है कि वे अपने साथी को बहुत प्यार करते हैं। ऐसी स्थिति मधुर जीवन के लिए घातक होती है। यदि पति और पत्नी के दावे सही हैं तब इसका कारण यही हो सकता है कि एक पक्ष प्यार करे किन्तु दूसरा पक्ष प्यार की भाषा और भाव - भंगिमाएं समझने में असमर्थ रहे। ऐसे में शिकायतकर्त्ता के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह प्यार की भाषा और भाव - भंगिमाएं को जाने। 

जो प्यार की भाषा और भाव-भंगिमाओं से अनभिज्ञ है उसकी प्यार न मिलने की शिकायत का तब तक दूर किया जाना संभव नहीं है जब तक ऐसा व्यक्ति प्यार की बोली और भाव-भंगिमाओं से परिचित नहीं हो जाता।


No comments: