Saturday, May 2, 2015

भोजन पूर्णतः धर्म निरपेक्ष है

भोजन मौसम या जलवायु विशेष से तो जोड़ा जा सकता है किन्तु भोजन को किसी धर्म विशेष से नहीं जोड़ा जा सकता। भोजन से हमारे शरीर का पोषण होता है और उपयुक्त भोजन लेने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। सभी धर्मों के लोगों के शरीर की आतंरिक संरचना और इसकी आवश्यकतायें एक जैसीं होतीं हैं। अतः भोजन को लेकर धार्मिक कट्टरता और हठधर्मिता का कोई स्थान नहीं हो सकता। 


No comments: