मित्रो !
हमारी धारणा है कि यदि हम कुछ गलत करेंगे तब
ईश्वर हमें दण्डित
करेगा। हमारी यही धारणा हमें कुछ भी गलत करने से रोकती है। अतः दुष्कृत्यों को
लेकर ईश्वर से डरना हमारे लिए हितकर है।
जो लोग ईश्वर को
मानते हैं उनका विस्वास होता है कि कुछ गलत करने से ईश्वर अप्रसन्न (Displease) हो जाता है। अतः
वे कुछ भी गलत नहीं करते। इस प्रकार वे सत्य के मार्ग पर बने रहते हैं।
No comments:
Post a Comment